नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि मनरेगा की पेमेंट आने का इंतजार देशभर के सभी मजदूरों को बेसब्री से था लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है सरकार ने 18 करोड़ 38 लख रुपए देश भर के सभी राज्यों के लिए घोषित कर दिए हैं अब आप सभी का इंतजार खत्म हो गया है आने वाले एक-दो दिनों मैं आप सभी की मजदूरी मिलने वाली है तो चलिए जानते हैं आप किस प्रकार से अपनी मजदूरी को घर बैठे अपने मोबाइल फोन से देख सकते हो।
Nrega payment update 2025
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि मनरेगा की पेमेंट अभी लगभग 3 से 4 महीना से नहीं आई थी, तो सभी मनरेगा के मजदूर अपनी पेमेंट का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। केंद्र सरकार ने आए दिन भारत के सभी राज्यों के लिए मनरेगा की पेमेंट घोषित कर दी है, जिसमें 18 करोड़ 38 लाख रुपए की राशि शामिल है।
इसमें सबसे ज्यादा राशि उत्तर प्रदेश और राजस्थान राज्यों के लिए है। अब आने वाले तीन-चार दिनों में मनरेगा के सभी मजदूरों को उनकी प्रतिदिन की मजदूरी उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि हम घर बैठे, अपने मोबाइल फोन से अपनी पेमेंट को किस प्रकार देख सकते हैं।
nrega payment kaise dekhe
- अपने मोबाइल में Google Chrome या कोई भी ब्राउज़र खोलिए।
- उसमें टाइप कीजिए – nrega.nic.in (मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट)।
- अब वेबसाइट खुलेगी। वहां सबसे पहले अपने राज्य (State) का चयन करें।
- इसके बाद जिला, ब्लॉक और पंचायत चुनें।
- अब एक लिस्ट खुलेगी जिसमें आपके गांव के सभी मजदूरों के नाम होंगे।
- अपना नाम ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
- अब आपके काम के दिन, मजदूरी की राशि और पेमेंट की स्थिति पूरी दिख जाएगी।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपनी पेमेंट घर बैठे देख सकते हो पोस्ट को शेयर कीजिए मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली।