NREGA Job Card List 2025 – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 

जैसा कि आप सभी जानते हैं, मनरेगा भारत की एक ऐसी योजना है, जिसके तहत देश के प्रत्येक गांव में 100 दिन का गारंटीकृत रोजगार दिया जाता है। यह योजना साल 2006 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण नागरिकों को प्रत्येक वर्ष 100 दिनों तक रोजगार प्रदान किया जाता है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास जॉब कार्ड का होना बेहद जरूरी है। केवल वही नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं जिनके पास अपना जॉब कार्ड होता है। लेकिन देखा गया है कि बहुत सारे लोग इस जॉब कार्ड को बनवाने या प्राप्त करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं। लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको घर बैठे ही जॉब कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया बेहद आसान भाषा में बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझाएंगे कि आप किस प्रकार से अपना मनरेगा जॉब कार्ड घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं

NREGA Job Card List 2025

नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक से पढ़िए इसमें हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप अपना जॉब कार्ड किस प्रकार से घर बैठे प्राप्त कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल ब्राउज़र में चले जाना है।
  • उसके बाद आपको मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने पूरा होम पेज आ जाएगा इस पर आपको की फीचर वाले लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने स्टेट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट आ जाएगी।
  • अब आपको अपना राज्य की विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको अब अपना स्टेट की विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपने ब्लॉक का विकल्प पर जाना है।
  • इसके बाद आपको अपने गांव के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • job card employment register के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने गांव के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपना नाम जॉब कार्ड लिस्ट में ढूंढना है और अपने नाम वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • नीचे देख सकते हो आप कुछ इस प्रकार की लिस्ट आएगी और आपको इस लिस्ट को डाउनलोड कर देना है।

तो आप देख सकते हो कि आप किस प्रकार से इन सभी स्टेपों को फॉलो करने के बाद बिलकुल आसानी से अपना जॉब कार्ड घर बैठे प्राप्त कर सकते हो अगर अपने इन्हींस्टेप को सही से फॉलो किया तो आप घर बैठे अपना जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

जॉब कार्ड की सूची (State-wise)

नीचे हमने आपके लिए आपका काम और आसान कर दिया है हमने आपको बताया है कि आप अपने स्टेट पर क्लिक करके सीधा अपना जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते हो अपना स्टेट का नाम देखो और बढ़िया से अपना जॉब कार्ड प्राप्त करो।

अंडमान और निकोबारआन्ध्र प्रदेश
अरुणाचल प्रदेशअसम
बिहारचंडीगढ़
छत्तीसगढ़दादर और नगर हवेली
दमन और दीवगोवा
गुजरातहरियाणा
हिमाचल प्रदेशजम्मू और कश्मीर
झारखंडकर्नाटक
केरललक्षद्वीप
मध्यप्रदेशमहाराष्ट्र
मणिपुरमेघालय
मिजोरमनागालैंड
ओडिशापुन्दुचेरी
पंजाबराजास्थान
सिक्किमतमिलनाडु
त्रिपुराउत्तर प्रदेश
उत्तराखंडपश्चिम पंगाल
तेलंगानालदाख

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

अगर आप भी गांव में रहते हैं और मनरेगा योजना के तहत काम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको जॉब कार्ड बनवाना होगा। यह कार्ड ही आपके लिए रोजगार की चाबी है। अब सवाल ये उठता है कि जॉब कार्ड बनवाएं कैसे? तो आइए, मैं आपको बिल्कुल आसान और सीधे तरीके से समझाता हूँ:

1. सबसे पहले पंचायत जाएं

आप अपने गांव की ग्राम पंचायत या रोजगार सेवक से मिलें। उन्हें बताएं कि आप मनरेगा के तहत काम करना चाहते हैं और जॉब कार्ड बनवाना है।

2. फॉर्म भरें – बिल्कुल आसान

वहां से आपको एक छोटा-सा आवेदन फॉर्म मिलेगा। उसमें आपका नाम, पता, परिवार के सदस्यों की जानकारी, आधार नंबर वगैरह भरना होता है। घबराइए मत, अगर किसी जगह समझ न आए तो पंचायत वाले आपकी मदद भी कर देंगे।

3. कुछ जरूरी कागज़ साथ ले जाएं

जब आप फॉर्म भरने जाएं, तो ये कागज़ जरूर साथ रखें:

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • राशन कार्ड या परिवार पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता नंबर (जिसमें आपकी मजदूरी आएगी)

4. दस्तावेजों का जांच पड़ताल होगी

आपके दिए गए कागज़ों की पंचायत में जांच होगी। अगर सब कुछ सही रहा तो आपका आवेदन मंज़ूर हो जाएगा।

5. कुछ ही दिनों में जॉब कार्ड मिल जाएगा

जांच के बाद आपका जॉब कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। फिर आप इसे पंचायत से ले सकते हैं या कुछ जगहों पर ये डाक से घर भी आ जाता है।

मोबाइल से मनरेगा जॉब कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न तो लंबी लाइनें लगानी पड़ेंगी, न ही बार-बार पंचायत के चक्कर काटने होंगे। बस नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

1. UMANG ऐप डाउनलोड करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में UMANG ऐप डाउनलोड करें (ये Google Play Store या Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है)।
  • UMANG ऐप भारत सरकार का ऑफिशियल ऐप है जिसमें मनरेगा समेत कई सरकारी सेवाएं मौजूद हैं।

2. रजिस्ट्रेशन करें

  • ऐप खोलें और अपने मोबाइल नंबर और OTP के जरिए साइन अप करें।
  • एक बार लॉगिन हो जाने के बाद, ऐप की सेवाओं में जाएं।

3. ‘MGNREGA’ सेवा चुनें

  • ऐप में ‘MGNREGA Services’ या ‘मनरेगा’ विकल्प पर टैप करें।
  • वहां आपको जॉब कार्ड से जुड़ी सुविधाएं जैसे – नया आवेदन, स्थिति जांचना, आदि मिल जाएंगी।

4. ऑनलाइन फॉर्म भरें

  • अब नया आवेदन चुनें और मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण आदि भरें।
  • डॉक्यूमेंट की फोटो क्लिक करके वहीं अपलोड करें।
  • आवेदन सबमिट करें और पावती (Acknowledgment) सेव कर लें।

5. आवेदन की स्थिति ट्रैक करें

  • UMANG ऐप से ही आप अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं।

Job card offline

आपको अपना जॉब कार्ड ऑनलाइन प्राप्त करना है तो आपको सबसे पहले अपने ग्राम प्रधान के पास जाना होगा, उसके बाद आपको ग्राम प्रधान आपको आपकी जॉब कार्ड की पूरी डिटेल दे देगा जिससे आप बड़ी आसानी से अपना जॉब कार्ड ऑफ़लाइन ढंग से भी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a comment

nmms 3.2.2 app